सनसनीखेज खबर : पत्नी ने बच्चों को पुल पर छोड़ किया वह जो सोचा न था, मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना : गांव बल्लोवाल जिला लुधियाना से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने पारिवारिक कलह से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी। वहीं मौके पर वहां लोग मंजर देख कर सहम गए और तुरंत गुज्जर लड़के मुश्ताक ने नहर में छलांग लगाकर काफी जद्दोजहद के बाद लड़की को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि नहर 13-14 फीट गहरी व 100 फीट चौड़ी है।

वहीं जानकारी के अनुसार लड़की सुनीता निवासी यू.पी. के रायबरेली जिला गांव मघौरा घाट, थाना बसरामां की रहने वाली है जिसकी सूरज, पुत्र द्वारका दास गांव बल्लोवाल के साथ शादी हुई थी।  सुनीता की 8 साल की बेटी व 4 साल का बेटा है जिन्हें वह दोपहर पुल पर लेकर आई और बच्चों को छोड़कर नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि सुनीता ने पति के साथ लड़ाई-झगड़े व मारपीट से तंग आकर अबोहर ब्रांच नहर में यह उक्त खौफनाक कदम उठाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News