लाखों खर्च कर पत्नी को भेजा विदेश, जब पति खुद पहुंचा तो रह गया हैरान
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 06:40 PM (IST)
रूपनगर (विजय) : फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती के बाद शादी करके कनाडा पहुंचे युवक को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी बिना तलाक दिए किसी दूसरे लड़के के साथ रह रही है। शादी के नाम पर लड़के से ठगी करने के मामले में श्री चमकौर साहिब पुलिस ने कनाडा में रह रही लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता हरमेश सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी टप्परियां अमर सिंह, तहसील श्री चमकौर साहिब ने बताया कि उसके पुत्र गुरविंदर सिंह की फेसबुक पर एक लड़की मुस्कान जंडू से दोस्ती हो गई। लड़की ने कहा कि उसके आईलेट्स में 7.5 बैंड आए है और वह कनाडा जाना चाहती है लेकिन वह बहुत गरीब है और उसके पास कनाडा जाने के लिए पैसे नहीं हैं। जिसके बाद मुस्कान से उनकी शादी की चर्चा होने लगी और 19 जनवरी 2020 को उनके बेटे व मुस्कान की शादी पार्क प्राइम होटल मोरिंडा में हो गई। शादी 17 जून 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी। जिसके बाद हरमेश सिंह के परिवार ने लड़की को कनाडा भेजने पर करीब 28 लाख रुपए खर्च कर दिए।
अगस्त 2022 में जब उसका बेटा गुरविंदर सिंह कनाडा पहुंचा तो मुस्कान ने उससे कोई संपर्क नहीं स्थापित किया और न ही एयरपोर्ट से उसे लेने आई। लड़के को पता चलता है कि मुस्कान बिना तलाक दिए अमजीत हसासी नामक शख्स के साथ रह रही है। जब उन्होंने मुस्कान के माता-पिता से बात की तो उन्होंने गुरविंदर को बहुत बुरा-भला कहा और धमकी दी कि जो करना है करो।
इस मामले में डी.एस.पी/सी.ए.डब्ल्यू द्वारा की गई जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मुस्कान जंडू पुत्री तेजिंदर सिंह, रमनदीप कौर पत्नी तेजिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी सतजोत नगर ढाडरा लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here