ठग ट्रैवल एजेंट ने लड़की को भेजा दुबई,  फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 06:03 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके) : पंजाब में आर्थिक संकट के चलते राज्यों के युवा अपने सुनहरे भविष्य के लिए बड़े पैमाने पर लाखों रुपए खर्च कर विदेशों में जा रहे हैं। ट्रैवल एजैंट द्वारा इन युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी की जा रही है जिस कारण अरब देशों में कई युवा, खासकर पंजाब की लड़कियां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लड़कियों को सकुशल अपने वतन लौटने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ताजा मामला मोगा जिले के धल्लेके गांव की अमनदीप कौर का है जो निहाल सिंह वाला के एक कथित ट्रैवल एजेंट को एक लाख रुपए देकर दुबई गई थी ताकि वह अपना सपना पूरा कर सके। दुबई में एक शेख परिवार द्वारा उसे कैद करके रखा गया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि अमन इसी साल फरवरी में दुबई गई थी और वहां उसे 5-5 दिनों तक भूखे रखा जाता है यहा तक की उससे मारपीट भी की जाती है। 

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि जब अमन ने उन्हें बताया कि उसके साथ बहुत खराब व्यवहार किया जा रहा है, तो वह निहाल सिंह वाला के ट्रैवल एजेंट से बात करने पहुंचे। एजेंट ने कहा कि अगर अमन ने भारत आना  है, तो उसे और 1.50 लाख रुपए देने होंगे। पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्होंने पहले ही बड़ी मुश्किल से एक लाख रुपए दिए थे। इस बीच परिवार ने कांग्रेस नेता ठाणा सिंह जौहल को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी लड़की अमनदीप कौर को भारत लाने में मदद की जाए। परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मांग की है कि पंजाब की है कि दुबई और अन्य अरब देशों में ऐसी जिंदगी जी रही पंजाब की बेटियों की स्वदेश वापसी के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। कांग्रेस नेता ठाणा सिंह जौहल ने कहा कि ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ हर कीमत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संबंधित एजेंट ने अमनदीप कौर को वापस लाने के लिए और पैसे की मांग की तो जरूरत पड़ने पर संघर्ष किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News