Famous Brand के नाम पर बनाई जा रही थी सिलाई मशीन, हुआ भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना (विपन): लुधियाना के ढंडारी कलां में उषा कंपनी नामक नकली सिलाई मशीन बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। यहां स्पीड नेटवर्क चंडीगढ़ के निदेशक ने कॉपीराइट एक्ट के तहत थाना साहनेवाल की पुलिस के साथ छापेमारी की गई है।

इनके पास से करीब 5 करोड़ का माल बरामद हुआ, जो फर्जी मार्का लगाकर बांग्लादेश भेजा जाना था। उन्होंने थाना साहनेवाल की पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ थाने के अंदर प्रदर्शन किया। उधर, थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कंपनी से कुछ सामान की मांग की गई है और पूरी जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News