Punjab: ढाबे की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस को देखते ही छूटे पसीने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:35 PM (IST)

बुढ़लाडा: बुढ़लाडा शहर के नज़दीक गांव किशनगढ़–बहादरपुर रोड पर स्थित एक ढाबे में पुलिस ने उस समय छापा मारा जब ढाबे की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की सूचना मिली।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के अचानक पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं।

ढाबा संचालिका किरनजीत कौर, जो अबोहर शहर की निवासी बताई जा रही है, लंबे समय से इस इलाके में ढाबे की आड़ में यह अवैध धंधा चला रही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को बुढ़लाडा की अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News