SGPC और बुंगा नानकसर गरुद्वारा साहिब के श्रद्धालुओं में गरमाया माहौल, बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 03:08 PM (IST)

तलवंडी साबो: बुंगा नानकसर गुरुद्वारा साहिब की जमीन को लेकर विवाद गरमा गया है। इस दौरान बुंगा नानकसर की ओर से बड़े इकट्ठ का न्यौता दिया है। माहौल गरमाता देख तख्त श्री दमदमा साहिब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दंगा रोकू वाहन तैनात किए गए हैं ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो। जानकारी के अनुसार यह गुरुद्वारा रविदासिया सिख भाईचारे से संबंधित है।  बुंगा नानकसर गुरुद्वारा साहिब और एस.जी.पी.सी. में जमीन को लेकर विवाद है। श्रद्धालु एस.जी.पी.सी. के जमीन पर कब्जा लेने को लेकर विरोध कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से मीटिंगें की जा रही हैं।

बता दें कि लंबे समय से एस.जी.पी.सी. और बुंगा नानकसर में यह मामला चल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने एस.जी.पी.सी. के हक में फैसला सुनाया है जिसके चलते एस.जी.पी.सी. ने गत 13 मई को 15 कनाल 14 मरले जमीन पर टास्क फोर्स, प्रशासन और कब्जा वारंट के जरिए जमीन पर कब्जा ले लिया । इसी के चलते श्रद्धालुओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने पहले भी तख्त श्री दमदमा साहिब की दर्शनीय डियोढ़ी में धरना दिया गया था। इस दौरान पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी भी इकट्ठ में  पहुंचे हुए हैं। बता दें कि बठिंडा की अदालत ने 2013 में एस.जी.पी.सी. के हक में फैसला सुनाया था। इसके बाद 2015 में बुंगा नानकसर की ओर से कोर्ट में अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। 2018 में एस.जी.पी.सी. कब्जा वारंट जार कर दिया गया था। अब  भारी टॉस्क फोर्स के साथ एस.जी.पी.सी. की जगह ट्रैक्टर चलाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News