गुरु घर में हुए घोटाले पर सख्त हुई SGPC, 3 अधिकारी Suspend

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 08:25 AM (IST)

अमृतसर: श्री गुरु रामदास लंगर हाल में सूखी रोटी और जूठ घोटाला मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी द्वारा 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जोध सिंह समरा, जो शिरोमणि कमेटी के सदस्य भी हैं, उन्होंने इस मामले की जांच करते हुए बड़े खुलासे किए हैं।

बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कार्यकारिणी की बैठक में 12 पदाधिकारियों की बहाली की है जिनमें सरावां के मैनेजर गुरप्रीत सिंह, गुरुद्वारा शहीद के मैनेजर हरप्रीत सिंह, इंस्पैक्टर और स्टोरकीपर शामिल हैं। इसके अलावा 3 अधिकारियों राजवंत सिंह, तरसेम सिंह और गुरविंदर सिंह तलवंडी को निलंबित तथा 4 अधिकारियों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News