कनाडा-भारत के बीच पैदा हुए तनाव पर बोले SGPC प्रधान धामी, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:35 PM (IST)

अमृतसर : कनाडा-भारत के बीच पैदा हुए तनाव पर एस.जी.पी.सी. प्रधान हरजिंद्र धामी का बयान सामने आया है। एस.जी.पी.सी. प्रधान धामी ने अपने बयान में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। धामी ने कहा कि भारत को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए। धामी ने अपने कहा कि आखिर ट्रूडो ने भारत पर कोई इल्जाम लगाए हैं तो कुछ सबूतों के आधार पर ही लगाए होंगे, अतः इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
बेशक सिख भाईचारे के लोग कनाडा की सिटिजन लेकर वहां बस गए हैं, लेकिन रूह उनकी पंजाब में ही बसती है। उनकी सारी रिश्तेदारी यहीं पर है। अतः इस पूरे मामले में सबसे बड़ा नुक्सान पंजाब भाईचारे का ही है। धामी ने कहा कि मामले को सुलझाया जाना चाहिए न कि उलझाया। जिक्रयोग्य है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक फायदे के लिए खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत की एजैंसियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद भारत-कनाडा के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।