SGPC चुनाव से एक दिन पहले बादल परिवार को बड़ा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 11:00 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से एक दिन पहले बादल परिवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा मौजूदा एस.जी.पी.सी. मैंबर बलवीर सिंह घुन्नस बादल परिवार के खिलाफ खड़े हो गए।
उन्होंने अपने घर प्रैस कांफ्रैंस करके बादल परिवार के खिलाफ खड़े होने की घोषणा की तथा कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के कारण मेरी आत्मा मुझे झिंजोड़ रही थी। अपनी आत्मा को शांति देने के लिए आज मैंने प्रैस कांफ्रैंस की। इस मौके उनके साथ एस.जी.पी.सी. मैंबर बलदेव सिंह चुंघा भी हाजिर थे, जिन्होंने पहले ही बादल परिवार के खिलाफ झंडा उठाया हुआ है।
बलवीर सिंह घुन्नस ने कहा कि बेअदबी के कारण मुझे रातों को नींद नहीं आती थी, इसलिए मैं अब इस बात के लिए माफी मांगने का फैसला किया, बल्कि मैं माथा रगड़कर माफी मांगूगा। अकाल तख्त साहिब जो मुझे सजा देगा, मैं उसको मानूंगा। बीबी जगीर कौर ने बादल परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बड़ी हिम्मत दिखाई है। मैं अन्य एस.जी.पी.सी. मैंबरों को अपील करूंगा कि वह बीबी जागीर कौर की तरह हिम्मत दिखाएं और बादल परिवार से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आजाद करवाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार