SGPC स्पष्ट करें कहां हैं लापता श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 स्वरूपः पांच सिंह साहिबान

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 07:13 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पांच सिंह साहिबान भाई बलबीर सिंह अरदासिया, भाई मेजर सिंह, भाई जोगिंदर सिंह, भाई कोमल सिंह व भाई कुलवंत सिंह ने कहा कि गुरू की संगतें यह मांग करती आ रही है कि लापता हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 328 स्वरूप कहां पर है। इसके बारे में एसजीपीसी को स्पष्ट करना चाहिए ताकि इस विषय पर दिन प्रति दिन बढ़ रहा विवाद खत्म हो सके। 

इन पांच सिंह साहिबान ने बीते कल श्री हरमन्दिर साहिब कैंप्स में हुए तकरार व लड़ाई की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए यह सुझाव दिया है कि तख्त साहिबान के सिंह साहिबान, एसजीपीसी और संगतों को मिलकर इस विवाद के निपटारे हेतु बातचीत करनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर ना घटे। 

उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि सिख पंथ को सेध देने वाले पंथक लीडर पंथक रिवायतों के विपरीत ऐसे अधिकारियों की नियुक्तियां कर रहे हैं, जिनके खिलाफ पिछले समय के दौरान अलग-अलग तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं। इस विषय पर समूची सिख कौम व पंथक लीडरों को विचार करने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News