शिलांग में सिखों को नोटिस दिए जाने की SGPC ने की निंदा

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 05:24 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने मेघालय की राजधानी शिलांग में प्रशासन की ओर से पंजाबी कालोनी के सिख निवासियों को नोटिस भेजने की निंदा की है।       
PunjabKesari
भाई लोंगोवाल ने जारी एक बयान में कहा कि शिलांग की पंजाबी कालोनी में रह रहे पंजाबियों और विशेषकर सिखों को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह यहां पिछले 200 वर्षों से रह रहे है सरकार ने उनकी जमीन को हथियाने की मंशा नोटिस भेजा गया है। उन्होंने मेघालय सरकार पंजाबी समुदाय के लोगों को जमीन पर मालिकाना हक दिये जाने की मांग करते हुए उन्हें परेशान न किये जाने की अपील की।       
PunjabKesari

दमदमी टकसाल के प्रमुख संत ज्ञानी हरनाम सिंह ख़ालसा ने मेघायल सरकार की ओर से पंजाबी कालोनी के निवासी सिखों को उजाड़े की कोशिश पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल तथागत राय तथा मुख्यमंत्री श्री कोनराड संगमा से सरकारी फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान को भी इसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News