गुरु घरों में लंगर व प्रसाद की मंजूरी के लिए SGPC ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 03:58 PM (IST)

पटियाला(इंद्रजीत बख्शी): गुरू घरों में लंगर और प्रसाद की मंजूरी के लिए एस.जी.पी.सी. ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। पटियाला पहुंचे एस.जी.पी.सी. प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि प्रसाद देना और लंगर की व्यवस्था सिख धर्म की मर्यादा में है और गुरू साहब ने भी पहले लंगर छकने का हुक्म दिया था। इसलिए लंगर और प्रसाद सिख धर्म का अटूट अंग हैं, जिस को दूर नहीं किया जा सकता। लिहाजा उन्होंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर इस तरफ दोबारा विचार करने के लिए कहा है। 

India lockdown news | PM Modi: Lockdown may have to continue, PM ...

इसके साथ खालिस्तान सम्बन्धित दिए बयान के बाद लग रहे दोषों पर लोंगोवाल ने कहा कि उनपर पहले भी कई दोष लग चुके हैं जिनकी वह परवाह नहीं करते। सवालों के जवाब देते हुए लोंगोवाल ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही हिदायतों की पूरी पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहब के मुख्यद्वार पर सैनेटाईजर का प्रबंध भी किया गया है। इसके इलावा बाकायदा बोर्ड लगा कर संगत को सेहत विभाग और सरकार की हिदायतों की पालना करने की अपील की जा रही है। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहब खोले जाने के फैसले पर केंद्र सरकार का धन्यवाद भी किया है। 

My Langar Sewa - An Online Platform To Give Your Langar Sewa In ...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News