जम्मू-कश्मीर में शहीदियां देने वाले  496 एस.पी.ओज के परिवारों को ‘शहीद परिवार फंड’ देगा वित्तीय सहायता

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 09:09 AM (IST)

जालंधर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लड़ते हुए शहीदियां  देने वाले 496 एस.पी.ओज  के परिवारों को पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा संचालित ‘शहीद परिवार फंड’ से वित्तीय सहायता देने का  निर्णय  लिया   गया है। 
शहीद परिवार फंड कमेटी ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद द्वारा 10 मई 2018 को पत्र समूह के प्रधान सम्पादक श्री विजय चोपड़ा  को लिखे पत्र नं. ए.आई.जी./ डब्ल्यू./18/32579 के बाद उक्त फैसला लिया। 


डी.जी.पी. श्री वैद ने पत्र में श्री विजय चोपड़ा को लिखा कि यह सभी जानते हैं कि आप तथा आपका संगठन आतंकवाद व प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की मदद में सराहनीय योगदान दे रहा है। हजारों जरूरतमंद लोगों को  आपके  संगठन  द्वारा  जरूरी सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 


जैसा कि सर्वविदित है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले 30 वर्षों से आतंकवादियों व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। राज्य पुलिस के 1015 पुलिस जवानों तथा 496 एस.पी.ओज ने देश की खातिर महान कुर्बानियां दी हैं। 


इस संदर्भ में शहीद एस.पी.ओज के परिवारों के पुनर्वास को लेकर आप से बातचीत हो चुकी है। ये एस.पी.ओज समाज के उपेक्षित वर्ग से संबंध रखते हैं तथा उनके आश्रितों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  
चूंकि  आपका  संस्थान आतंकवाद व प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावितों को वित्तीय व अन्य प्रकार  की  सहायता  देकर महान  कार्य कर रहा है, अगर आप एस.पी.ओज के परिवारों को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लेते हैं तो राज्य पुलिस का प्रमुख होने के नाते हम आपके आभारी होंगे।

Sonia Goswami

Related News

पंजाब का लांस नायक राजौरी में शहीद, सरकारी सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पंजाब के एक और किसान की मौ\त, परिवार के लिए सरकार से की ये मांग

कोर्ट में शादी करने जा रहा था प्रेमी जोड़ा, मौके पर पहुंचा परिवार और फिर जो हो हुआ...

Punjab : अंतरराष्ट्रीय Drug रैकेट का पर्दाफाश, जम्मू-कश्मीर से जुड़े तार

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामला : गिरफ्तार विशाल मसीह का परिवार आया सामने

इस हद तक उतर आया ससुराल परिवार कि मजबूर होकर बहू ने दिखाया अपना रंग

Sidhu Moosewala की हवेली पहुंचे सांसद राजा वड़िंग, परिवार से की खास मुलाकात

Punjab : परिवार की मौजदूगी में Glada के नए चीफ हरप्रीत सिंह ने संभाला चार्ज

Punjab: दर्दनाक हादसे में युवक की मौ+त, परिवार में मचा कोहराम

Punjab : कनाडा गए युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल