Punjab से बाहर जाने वाले सावधान! आज बंद है ये National Highway
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 08:11 AM (IST)
चंडीगढ़(विनय): दिल्ली चलो इंसाफ मार्च को लेकर पंजाब के विभिन्न किसान संगठन 14 नवम्बर की सुबह दिल्ली कूच का प्रयास करेंगे। किसानों के इस ऐलान के बाद हरियाणा-पंजाब सीमा के शंभू बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
केंद्र सरकार को डर है कि कहीं किसान शंभू बॉर्डर पर लगातार 13 महीनों तक लगाए मोर्चे की भांति किसी राष्ट्रीय मार्ग को बाधित न कर दें। इसी कारण केंद्र सरकार के आदेशों पर शभू बैरियर को सील कर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
एहतियात के तौर पर हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि पंजाब से दिल्ली जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आज सुबह 5 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं।
वाहन चालकों को कोई दिक्कत पेश न आए इसके लिए जो रूट जारी किए गए हैं वो इस प्रकार हैं –
अंबाला जाने के लिए फतेहगढ़ साहिब से लांडरां-एयरपोर्ट चौक मोहाली-डेराबस्सी से होते हुए अंबाला जाना पड़ेगा।
राजपुरा-बनूड़-जीरकपुर (चैट लाइट्स)-डेराबस्सी-अंबाला
राजपुरा-घनौर-अंबाला दिल्ली राजमार्ग
पटियाला-घनौर-अंबाला दिल्ली राजमार्ग
छोटी कारों के लिए रूट - बनूड़-मनौली सूरत-लेहली-लालड़ू-अंबाला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

