बड़े भाई के साथ सैनिक का शर्मनाक कारनामा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:33 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि) : बड़े भाई के साथ करतारपुर से नशे की डिलीवरी देने  आए सेना के नायक को सी.आई.ए-1 की पुलिस ने गांव झम्मट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अफीम खरीदने आए तीसरे व्यक्ति को भी दबोचकर थाना सराभा नगर में केस दर्ज किया है। आरोपियों से 2 किलो अफीम बरामद हुई है। ए.सी.पी. क्राइम मनदीप सिंह, सी.आई.ए.-1 प्रभारी एस.आई. अवतार सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेना के नायक धरमिंद्र कुमार (33) व उसके बड़े भाई रविपाल (36) निवासी करतारपुर (जालंधर) और बाइक पर डिलीवरी लेने आए रमनदीप सिंह (32) निवासी मुल्लांपुर के रूप में हुई है। 

PunjabKesari

जांच मेंं सामने आया कि धरमिंद्र 14 साल से सेना में नौकरी कर रहा है और मणिपुर में तैनात है। गत 5 अप्रैल को वह 1 महीने की छुट्टी पर आया था। वापस आते समय 90 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीद लाया जिसे अब 1 लाख 50 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचकर मुनाफा कमाना था। आरोपी पहले ट्रेन में अपने घर गया और फोन पर मुल्लांपुर के रहने वाले जसवंत सिंह से सौदा कर लिया जिसके बाद मंगलवार को अपने भाई के साथ छोटे हाथी में डिलीवरी देने आ गया। वहीं जसवंत ने 5 हजार रुपए का लालच देकर बाइक पर रमनदीप सिंह को भेज दिया जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया और अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस के अनुसार जसवंत की तलाश में भी लगातार छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News