Shani Dev की कृपा से हुआ सब काम! भक्तों के लिए आई अच्छी खबर..

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 09:46 AM (IST)

लुधियाना: शनि गांव जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,  शनि गांव प्रमुख श्री शून्य प्रभु जी महाराज ने बताया कि पिछले रविवार सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से शनि गांव में पानी आ गया था।

मगर बुधवार को ही जलस्तर सामान्य होने पर पानी वापस चला गया तथा 2 दिन में कार सेवकों के सहयोग से मंदिर फिर से पहले जैसा हो गया। गौरतलब बात यह है कि पिछले 17 वर्षों में कई बार शनि गांव में पानी आया, मगर आज तक कभी भी पानी शनिवार तक नहीं रुका और कभी भी भक्तों की शनिवार पूजा में रुकावट नहीं आई। यही है शनिदेव की कृपा और भक्तों की आस्था।       

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News