पंजाब में शार्प शूटर का Encounter! बंद फ्लैट में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:42 AM (IST)
खरड़ (गगनदीप): मोहाली की सी.आई.ए. टीम द्वारा लक्की पटियाला गैंग के शार्प शूटर का एनकाउंटर किए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, टीम ने खरड़ के भूखड़ी गांव में बंद पड़े फ्लैटों में लक्की पटियाला गैंग के शार्प शूटर रणवीर राणा को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त शूटर कई मामलों में पुलिस को वांछित था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें रणवीर राणा घायल हो गया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया है।

