श्वेत मलिक ने मांगी चैक बाऊंस के अपराधियों के लिए कड़ी सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:02 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.,महेन्द्र): प्रदेश भाजपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में कहा कि चैक बाऊंस के खिलाफ सख्त कानून की आवश्यकता है ताकि भ्रष्ट लोग गलत चैक काटने की हिम्मत न करें।

मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सख्त कानून लाए। चैक बाऊंस के खतरे को भी एक प्रभावी तरीके से निपटने की जरूरत है, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप कई निर्दोष लोगों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि चैक बाऊंस ने हमारी अर्थव्यवस्था को कैंसर की तरह जकड़ा हुआ है। कुछ सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन की बचत को जोखिम में डाला है और पोस्ट डेटेड चैक स्वीकार कर लेते हैं जोकि बाद में बाऊंस हो जाते हैं। कड़े प्रावधानों व लंबी कानूनी प्रक्रिया से घबरा कर कम राशि पर समझौता करने पर मजबूर हो जाते हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News