अपने ही जाल में फंसे किन्नर व उसका साथी
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 08:49 AM (IST)

लुधियाना(कुलवंत): किसी से अपना डेरा वापस लेने के चक्कर में किन्नर व उसका साथी खुद ही अपने बुने जाल में फंस गए। सिविल अस्पताल में भर्ती हो कुकर्म का आरोप लगाने वाले किन्नर व उसके साथी को थाना शिमलापुरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी तथा अन्य संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुल्लांपुर के हैप्पी व कमल महंत के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार चोपड़ा ने बताया कि कल पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि कमल महंत के साथ लोहारा पुल के पास जगराओं के राजू महंत व 2 अन्य ने कुकर्म किया है। पुलिस जब जांच के लिए मौके पर गई तो कमल महंत के बयानों पर पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर पूछताछ की तो सारी कहानी ही पलट गई। इसके बाद पुलिस ने कमल महंत व हैप्पी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई खुलासे हुए।
कहां से मिली पुलिस को पहली लीड
पुलिस ने मौके पर जाकर सभी हालात चैक किए तो किसी ने भी इस घटना की पुष्टि नहीं की। उसके बाद जब पुलिस ने राजू महंत को बुलाकर पूछताछ की व उसके मोबाइल की लोकेशन सर्च करवाई तो पता चला कि राजू तो पिछले 3 माह से लुधियाना नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने हैप्पी को काबू कर जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि असल में राजू महंत का डेरा जगराओं में है और उसका डेरा मुल्लांपुर में था। 2 साल पहले राजू ने पैसे देकर उसका डेरा खरीद लिया था और सारा इलाका भी उससे ले लिया था। दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी। इस संबंधी जगराओं सिटी में हत्या प्रयास के आरोप में क्रॉस मामला दर्ज हुआ था।
कैसे रची साजिश
असल में हैप्पी डेरा वापस ऐंठना चाहता था। जिस कारण उसने कमल महंत को अपने साथ मिला लिया था। उस दर्ज मामले में जांगपुर का दलजीत सिंह भी हैप्पी के साथ नामजद हुआ था, जो राजू को झूठे मामले में फंसा कर डेरा वापस लेना चाहते थे। तीनों ने योजना बनाई कि लुधियाना जाकर राजू के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज करवाकर इसकी एवज में उससे डेरा वापस लिया जाए। दोनों ने कमल महंत को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस से शिकायत कर दी कि कमल महंत के साथ राजू व उसके साथियों ने कुकर्म किया है। लेकिन उनकी यह चाल काम नहीं कर पाई और जब राजू ने पिछले 3 माह से लुधियाना न आने की बात की तो पुलिस का संदेह यकीन में बदल गया। पुलिस ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो इन लोगों ने सारा राज उगल दिया। अब पुलिस फरार आरोपी दलजीत की तलाश कर रही है।