भगवान ऐसी मां किसी को न दे! Hospital में 2 साल की बच्ची को लेकर आई और...
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:46 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): एक कलयुगी मां देर शाम अपनी 2 साल की बेटी को गुरु नानक देव अस्पताल की ओ.पी.डी. में छोड़कर फरार हो गई है। अस्पताल प्रशासन बच्ची को कब्जे में लेकर उसकी देखभाल कर रहा है और मजीठा रोड थाने की पुलिस बच्ची की मां और उसके वारिसों की तलाश में जुटी है। अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में महिला का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार महिला ने 2 साल की बेटी को अस्पताल की ओ.पी.डी. में लिटा दिया और जब बच्ची सो गई तो उक्त महिला मौके से फरार हो गई। अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी. वीडियो में महिला के साथ 2 अन्य बच्चे भी कैद हुए हैं। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. कर्मजीत सिंह बच्चे को अपने कार्यालय ले आए और पहले उसे खाना खिलाया और फिर मामले की जांच के लिए पुलिस को सूचित किया।
डा. कर्मजीत सिंह ने बताया कि बच्चे की शुरूआती जांच हो चुकी है और बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि एक महिला बच्चे को छोड़कर भाग गई है। बच्चे को फिलहाल एमरजैंसी में नर्सिंग स्टाफ के पास रखा गया है। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।