शीतल ग्रुप मामलाः केन्द्रीय जांच एजैंसी ने शुरू की इंक्वायरी
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 08:16 AM (IST)

जालंधर (प्रीत): नोटबन्दी के बाद शीतल ग्रुप से संबंधित चिनार फोर्जिंग द्वारा नए खाते खोल कर किए जा रहे कथित घालमेल की जांच में केन्द्रीय जांच एजैंसी भी कूद पड़ी है। पता चला है कि केन्द्रीय जांच एजैंसी की टीम ने आज ई.डी. से इस मामले अब तक की गई जांच की रिपोर्ट तथा दस्तावेज हासिल किए हैं। केन्द्रीय जांच एजैंसी द्वारा अपने स्तर पर मामले की इंक्वायरी शुरू की गई है।
जानकारी के मुताबिक ई.डी. द्वारा 2 दिन में की गई जांच तथा सामने आए तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट केन्द्र में विभाग के आला अधिकारियों को भेजी गई। इस हाईप्रोफाइल मामले में कहीं कोई कमी न रह जाए इसलिए इस मामले की जांच में अब केन्द्रीय जांच एजैंसी भी आ गई है। पता चला है कि जालंधर पहुंची केन्द्रीय जांच एजैंसी की टीम ने आज ई.डी. की जांच टीम से मुलाकात करके सारे मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय जांच एजैंसी द्वारा अपने स्तर पर इस हाईप्रोफाइल स्कैंडल की जांच शुरू कर दी गई है।