अगर केंद्र हिचकिचाए तो पंजाब सरकार MSP पर उपज खरीदने का आश्वासन दे: अकाली दल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:22 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अभी और कदम उठाने की जरूरत बताते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह से यह आश्वासन देने की मांग की कि अगर केंद्र सरकार एमएसपी पर उनकी फसलें नहीं खरीदती है, तो राज्य सरकार ऐसा करेगी। अकाली दल का यह बयान राज्य विधानसभा में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ एक संकल्प को स्वीकार करने तथा चार विधेयक पारित करने के मद्देनजर आया है। 

शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में उक्त विधेयकों का समर्थन किया, वहीं भाजपा के राज्य में दोनों विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल नहीं हुए। विधेयकों के पारित होने पर टिप्पणी करते हुए अकाली दल नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार किसानों के अल्टीमेटम के बाद इन विधेयकों को लाई। अकाली दल के विधायक दल के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘पंजाब के किसानों का भविष्य बचाने के लिए बहुत कछ करने की जरूरत है।'' अकाली दल के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को उसके उचित अधिकार दें, इसके लिए पार्टी विधायक सामूहिक इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News