शिवसेना राष्ट्रीय प्रधान का ऐलान, दिल्ली से आने वाली बसों का पंजाब में होगा घेराव

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 09:44 PM (IST)

खन्ना (कमल): देश की राजधानी नई दिल्ली में दुर्गा मंदिर पर हुए हमले को लेकर शिवसेना पंजाब ने सख्त रूख इख्तियार करते हुए हमलावरों को जल्द काबू करने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 03 दिन में हमलावर न पकड़े गए तो शिवसेना दिल्ली से आने वाली सभी बसों को पंजाब में रोककर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में मंदिर पर एक फिरके के द्वारा किए गए हमलों का मामला धार्मिक रोष का रूप लेने लगा है। इस घटना को लेकर शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है यदि उक्त मामले में दिल्ली के साथ-साथ केंद्र सरकार ने सख्त फैसला न लिया तो मजबूरन शिव सैनिकों को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि हम कभी राजसी दाव पेच में नहीं पड़ते, यह सब राजनीतिकों के शौक हैं। परन्तु मामला यदि हिंदु समुदाय पर आई किसी तरह की भी मुसीबत का हो तो शिव सेना कुछ भी करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा शिवसेना पंजाब हिंदु संगठन की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा हमारे मंदिरों पर उस समय पर हमले हो रहे हैं, जब केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिस पर हिंदु राष्ट्र बनाने का ठप्पा है। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर पर हमला करने वाले हमलावर 03 दिनों में पकड़े नहीं गए तो दिल्ली से आने वाली सरकारी बसों का वे में पंजाब में घिराव करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। उन्होंने कहा यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक मंदिर पर हमला करने वालों को पकड़ नहीं लिया जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News