फिल्मी स्टाइल में थानेदार को पीटा, बाजू तोड़ी

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 01:33 PM (IST)

अमृतसर(स.ह.)- अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में खड़े पुलिस जवानों के साथ नशे में टल्ली युवक भिड़ गए। युवाओं की संख्या 7 बताई जा रही है। हमलावरों ने ए.एस.आई. अशोक कुमार पर हमला कर दिया और उनकी एक बाजू तोड़ डाली। हमलावर मौके से भागने में सफल भी हो गए लेकिन ‘पुलिस कंट्रोल रूम’ से वायरलेस मैसेज के चलते सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने घेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिविल लाइन के ए.सी.पी. सर्बजीत सिंह बाजवा व थाना सिविल लाइन के प्रभारी शिवदर्शन सिंह मौके पर पहुंचे और उसी दौरान आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान महक राज, दीपक कुमार, मलकीयत सिंह, मनप्रीत सिंह, जैमल सिंह, पवनप्रीत सिंह के नाम शामिल हैं। सभी आरोपी तरनतारन व अमृतसर के रहने वाले हैं। चूंकि दीवाली के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा में बिजी है, ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों की क्राइम कुंडली पुलिस निकाल रही है। मामला बेहद नाजुक है। ऐसे में इरादा-ए-कत्ल जैसे संगीन धाराएं लगाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News