पंजाब में कांग्रेस को झटका, मेयर चुनाव में ''आप'' ने मारी बाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 04:44 PM (IST)

मोगाः मोगा नगर निगम पर आज आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है। दरअसल आज मोगा में मेयर के चयन के लिए हुए मतदान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मोगा में आप ने बड़ी जीत हासिल कर कांग्रेस को झटका देते हुए नगर निगम पर कब्जा कर लिया है। मोगा में हुए मेयर चुनावों के साथ ही आम आदमी पार्टी का पहला मेयर बन गया है। दरअसल आज हुई वोटिंग के दौरान कांग्रेस मेयर को 6 वोटें ही पड़ीं जबकि आप पार्टी को 42 वोट पड़े। बता दें कि मोगा में मेयर को बदलने के लिए वोटिंग करवाई गई, जिसमें 42 पार्षदों ने आप आदमी पार्टी के हक में वोट डाली। वहीं मौजूदा मेयर नितिका भल्ला को समय दिया गया था कि वह अपना बहुमत साबित करे। इस तरह से पंजाब में  मोगा की नगर निगम पहली होगी जहां पर आप पार्टी का मेयर बनेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News