पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, एक की मौ''त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:30 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी): श्री हरगोबिंदपुर-बटाला रोड पर स्थित गांव चीमा खुड़ी के पास एक महिंद्रा बोलैरो के पेड़ से टकराने से एक की मौत और चालक समेत दो लोगों के गंभीर घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गाड़ी के चालक राजवीर राजू पुत्र विजय निवासी गांव लाधड़ा, भोगपुर जिला जालंधर ने बताया कि वह अपने दो साथियों पप्पू कुमार निवासी पटना बिहार व एक अन्य साथी के साथ महिंद्रा बोलैरो मैक्स गाड़ी नंबर पी.बी.07सी.एच.9805 पर सवार होकर मिठाई भरकर भोगपुर से आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी श्री हरगोबिंदपुर से बटाला रोड पर स्थित गांव चीमा खुड़ी के पास पहुंची तो अचानक नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकरा गई, जिससे उसके साथी पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह और उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

accident batala

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब के ए.एस.आई रछपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया एवं साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर बनती कानूनी कार्रवाई करनी आरंभ कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News