पंजाबियों का हक मार गए हरियाणा के लड़के! हैरान करेगा पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_49_4116646492w2.jpg)
लहरागागा(गर्ग): हरियाणा राज्य के 2 विद्यार्थियों को अपने स्कूल में दाखिला दिलवाने तथा फिर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2019 में आयोजित पंजाब स्टेट अंडर-14 गेम्स में खिलाकर पंजाब के खिलाड़ियों को उनके अधिकारों से वंचित करने के आरोप में स्कूल प्रशासक, स्कूल प्रिंसीपल तथा उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रमुख इंस्पैक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि डायरैक्टर शिक्षा विभाग पंजाब (खेल विंग) की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है कि मॉडर्न सेक्युलर सीनियर सैकेंडरी स्कूल लदाल के प्रशासक यादविंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी लदाल ने गौरव पुत्र राम सिंह और दुशाहिदिया पुत्र मालवा को अपने स्कूल में दाखिला दिलाया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2019 में आयोजित पंजाब स्टेट अंडर-14 खेलों में भाग लेने की अनुमति दी।
ऐसा करके पंजाब राज्य के 2 खिलाड़ियों के अधिकारों का हनन किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासक यादविंदर सिंह, हरियाणा राज्य के दोनों खिलाड़ियों और उनके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। उधर, इस संबंध में जब स्कूल प्रशासक यादविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और स्टे मिल चुका है। इस मामले की जांच पुलिस विभाग द्वारा भी की गई है। जिसमें हमारे खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ, लेकिन इस जांच की कॉपी डायरैक्टर शिक्षा विभाग पंजाब खेल विंग तक नहीं पहुंची, जिसके चलते विभाग ने हमारे खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।