खतरे में पंजाब के इस जिले के लोगों का स्वास्थ्य... हैरानीजनक मामला आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:23 PM (IST)

फाजिल्का : फाजिल्का से हैरानीजनक मामला सामने आया है। दरअसल, जहां के रहने वाले लोग भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अरणीवाला के इलाके में नहरों का पानी काला यानी कि दूषित आ रहा है। इस मामले को लेकर लोगों परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ये काला पानी पीने के लायक नहीं है और न ही स्टोर किया जा सकता है। पानी वाटर वर्क्स के जरिए ही लोगों के घरों तक पहुंचता है।
इस तरह से काला पानी आने से लोगों ने कई सवाल खड़े किए और वहीं इस मामले पर प्रशासन को ध्यान देने के लिए भी कहा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहरों में 3 महीने के बाद पानी आया और भी काला आया है। ये दूषित पानी पीने के लिए लायक नहीं है। इसमें कोई केमिकल पदार्थ मिला हुआ लगता है। वहीं इस संबंधी नहरी विभाग के एक्सईएन का कहना है उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here