पंजाब में हैरानीजनक मामला, कर्जा उतारने के लिए आरोपी ने दिया कर दिया बड़ा कांड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:27 PM (IST)
कपूरथला: विगत दिनों एक बैंक में काम करते कर्मचारी से 2.30 लाख रुपए की नकदी तथा अन्य सामान छीनने के मामले को लेकर संबंधित बैंक कर्मचारी द्वारा पुलिस को दी शिकायत जांच के दौरान झूठी निकली।
शिकायतकर्ता बैंक कर्मचारी ने खुद ही अपने साथ लूट की झूठी कहानी रच कर पुलिस को गुमराह किया था। सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके द्वारा आलू के खेत में फैंकी गई 1.90 लाख रुपए की नकदी तथा अन्य सामान बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गौरव तुरा ने बताया कि विगत दिनों उज्जवल स्माल फायनांस बैंक में काम करते एक कर्मचारी शिव कुमार पुत्र मंगलसिंह निवासी गांव भेंटा थाना सदर कपूरथला को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह गांवों से बैंक की किश्तों की रकम इक्ट्ठा कर जब वह गांव बनवाली से बाहर आ रहा था तो इस दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार लुटरों ने उससे 2.30 लाख रुपए की नकदी, फिंगर मशीन तथा मोबाइल टैब छीन लिया तथा घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस पूरे मामले को लेकर थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। एस.एस.पी. ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एस.पी. (डी) सरबजीत राय की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम जिसमें डी.एस.पी. (डी) परमिन्दर सिंह मंड, डी.एस.पी. (सब डिवीजन) दीपकरन सिंह तथा सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह को शामिल किया तथा टीम को इस पूरे मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के आदेश दिए।
एस.एस.पी. ने बताया कि इस पूरी टीम ने टैक्नीकल तरीके से मामले की जांच शुरू की। जिस दौरान संदेह की सुई शिकायतकर्ता बैंक कर्मचारी शिव कुमार पर आ टिकी, जिसके आधार पर जब शिव कुमार को राऊंडअप कर पूछताछ की तो उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 1.50 लाख रुपए का कर्जदार था तथा इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने इस झूठी लूट की वारदात की कहानी को तैयार किया था।
इस दौरान उसने बैंक की किस्तें इक्ट्ठी कर 2.30 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग तथा अन्य सामान आलू के खेत में छिपा दिया तथा पुलिस को झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस ने 1.90 लाख रुपए की नकदी, फिंगर मशीन तथा मोबाइल टैब बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ का दौर जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here