दुकानदारों ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 02:56 PM (IST)
लुधियाना : विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा किया गया सराभा नगर मार्कीट में पार्किंग फीस खत्म करने का वायदा नहीं पूरा हुआ है। इस मामले में दुकानदारों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिनके द्वारा ठेकेदार पर पार्किंग फीस की ओवर चार्जिंग और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। दुकानदारों के मुताबिक इन हालात में उनका बिजनेस ठप्प होकर रह गया है।
इस मुद्दे पर दुकानदारों द्वारा मार्कीट बंद करने की चेतावनी देने पर पिछले दिनों विधायक गोगी द्वारा उनकी पत्नी की नगर निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग करवाकर 31 अक्तूबर को एग्रीमेंट खत्म होने के बाद सराभा नगर मार्कीट में पार्किंग फीस माफ करने का वायदा किया गया था लेकिन यह डेडलाइन खत्म होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा पार्किंग फीस की वसूली की जा रही है जिसके लिए एक्सटेंशन मिलने का दावा किया गया है।
इस संबंध में दुकानदारों द्वारा विधायक गोगी से बात की गई तो उन्होंने सोमवार को नगर निगम कमिश्नर से मिलने का विश्वास दिलाया। दुकानदारों ने नगर निगम को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद माकीट बंद करके पक्के तौर पर धरना लगाने की चेतावनी दी गई है।
जोन-डी के अधिकारियों ने चुप्पी साधी
इस मामले में जोन-डी की तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। सुपरिंटेंडेंट अश्विनी कुमार ने कहा है पार्किंग साइट को ठेके पर देने के लिए टैंडर लगाने या एक्सटेंशन देने की प्रक्रिया हैड ऑफिस के जरिए होती है और इस संबंध में सुपरिंटेंडेंट हरविंदर सिंह ही बता सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here