शार्ट सर्किट से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 3 स्वरूप अग्नि भेंट
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 11:14 AM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के गांव भुल्लर के पास स्थित पकी का गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अग्नि भेंट हो गए।
इस संबंधी जानकारी देते गुरुद्वारा समिति के सदस्य जरनैल सिंह ने इस हादसे का कारण शार्ट -सर्किट को बताया है।