श्री करतारपुर साहिबः प्रदर्शनी में रखे बम के खोल पर भाजपा नेता ने उठाई आवाज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 11:08 AM (IST)

अमृतसर (ममता): पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की प्रदर्शनी में रखे गए बम के खोल से भारतीय सेना के प्रति दुष्प्रचार करने के विरोध में भाजपा नेता सरचांद सिंह ख्याला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह खोल तुरंत हटवाने की मांग की है। पाकिस्तान के झूठे और बेबुनियाद प्रचार से भारतीय यात्रियों और सिख श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी पाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : CBSE: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से, जारी हुई Guidelines

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रो. ख्याला ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर को मोहब्बत का रास्ता और अमन का पुल आदि विशेषण देते हैं परंतु सच्चाई यह है कि वह नफरत फैलाने की ओर बढ़ रहे हैं। सिख समुदाय को गुमराह करने और सिखों के मन में नफरत पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने नरोवाल जिले के गांव शकरगढ़ में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के बाहर मजार साहिब के पास एक कुएं के पास 5 फुट ऊंचा टावर स्थापित किया है। इस टावर के शीशे के शोकेस में प्रदर्शित बम का खोल करतारपुर आने वाली सिख संगत के रंग में भंग डाल रहा है। 

यह भी पढ़ें : नतीजों से पहले पंजाब कांग्रेस में अमित शाह का खौफ, पढ़ें पूरी खबर

नोटिस बोर्ड पर गुरुमुखी, शाहमुखी और अंग्रेजी में लिखा विवरण भारतीय सेना को सिख विरोधी और 71 के युद्ध में गुरुद्वारा साहिब पर हमला करने की झूठी योजना का दुष्प्रचार है। बोर्ड पर ‘अकाल पुरख वाहेगुरु जी का सच्चा चमत्कार’ शीर्षक से झूठा दावा किया गया है कि 1971 के युद्ध में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना द्वारा बम गिराया गया था। अकाल पुरख वाहेगुरु की विशेष कृपा से बम कुएं ने अपनी पवित्र गोद में ले लिया और बाबा गुरु नानक देव जी के स्मारक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब समाध (मजार) साहिब को विनाश से बचा लिया। दावा है कि बम के खोल 1971 के युद्ध के लंबे समय बाद कुएं की सफाई करते हुए पाए गए जबकि हकीकत में बम को लेकर पाकिस्तान की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है। प्रो. ख्याला ने कहा कि रख-रखाव के अभाव में गुरुद्वारा साहिब के संगमरमर के फर्श से फिसलन के कारण श्रद्धालुओं को लगभग रोजाना चोट लग रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News