Kartarpur corridor: जल्द शुरू होगी श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर यात्रा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 01:08 PM (IST)

गुरदासपुरः श्री करतारपुर साहिब  कॉरीडोर  यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। दरअसल, बाढ़ के खतरे को देखते हुए करतारपूर कॉरीडोर के रास्ते से जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया था, लेकिन अब कॉरिडोर के आस-पास जलस्तर कम होना शुरू हो गया है। पता चला है कि पिछले 1 घंटे में जल प्रवाह 10 हजार क्यूसेक कम हुआ है।

मीडिया से बातचीत करते हुए डी.सी. डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यहां पानी  कम होते ही सड़क मार्ग को फिर से बहाल कर दिया जाएगा और श्री करतारपुर साहिब की यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी। बता दें कि  रावी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाली संगत को उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रोक दिया गया था।  जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News