श्री नांदेड साहिब से लौटे श्रद्धालुओं में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दहशत में लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:46 AM (IST)

 

बाबा बकाला साहिब (राकेश /अठौला): पंजाब सरकार की पुरजोर सिफारिश पर श्री नांदेड साहिब में फंसे श्रद्धालुओं की महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के प्रयत्नों से घर वापिसी हो सकी है।श्रद्धालुओं को लाने से पहले वहां की सरकार की तरफ से कोई टैस्ट नहीं किए गए। अब पंजाब पहुंचने पर अलग-अलग जिलों से संबंधित श्रद्धालुओं को बिना किसी जांच घरों में भेजने की कोशिश बहुत महंगी साबित हो रही है।

शनिवार को लौटे तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर और अमृतसर के श्रद्धालुओं में से कईयों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बाकी श्रद्धालुओं को भी शक की नजर से देखते हुए काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में यात्रियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से इन यात्रियों को फिर से जांच करवाने के लिए आदेश दिए गए हैं। तहसील बाबा बकाला साहिब के कई गांवों के यात्रियों को पुलिस प्रशासन की मदद से सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब में लाया गया। डा.लखविन्दर सिंह बी.डी.एस. वल्लां ने 41 श्रद्धालुओं के सैंपल ले कर भेजे । जिनकी रिपोर्ट आज आने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News