पर्यावरण मंत्री मीत हेयर और संत सीचेवाल ने किया बुड्ढ़े नाले का दौरा, लिया जायजा (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 11:46 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब के पर्यावरण मंत्री मीत हेयर आज लुधियाना के बुड्ढे नाले का दौरा करने पहुंचे। वातावरण मंत्री बनने के बाद पहली बार मीत हेयर बुड्ढ़े दरिया पर पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ पर्यावरण प्रेमी और राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल, नगर निगम और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी और नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे। टीम द्वारा मंत्री मीत हेयर को बुड्ढ़े नाले पर ले जाया गया है। बता दें कि बुड्ढ़े नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसका जायजा पर्यावरण मंत्री द्वारा लिया गया है।