सिद्धू का ऐलान, दलितों से किए सारे वायदे किए जाएंगे पूरे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 03:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस भवन में दलित वर्ग के साथ ताल्लुक रखने वाले मंत्रियों, विधायकों के साथ बातचीत की। 

कार्यकारी प्रधान सुखविन्दर सिंह डैनी के साथ सिद्धू ने दलित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। करीब 3 घंटे चली इस बैठक में करीब 20 मंत्रियों और विधायकों ने शिरकत की। इन्होंने दलित भाईचारे की भलाई के लिए ज़रूरी हर प्रोग्राम और नीति संबंधी विस्तार से अपने -अपने विचार रखे। बैठक में दलित भाईचारे की हर एक मांग और समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से दलित भाईचारे के मसले का हल करने के लिए व्यापक कदम उठाने की योजना बनाई गई। 

पंजाब कांग्रेस प्रधान ने 18 नुकते एजंडे को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि दलित भाईचारे से किए सभी वायदे जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। इसके बाद कार्यकारी प्रधान संगत सिंह गिलजियां, कुलजीत सिंह नागरा और विधायक अंगद सैनी, दर्शन सिंह मंगूपुर और स्थानीय लीडरशिप ने करीब 2 घंटे तक शहीद भगत सिंह नगर के हर एक ब्लाक के कांग्रेसी वर्करों के साथ विचार-विर्मश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News