सिद्धू को बाजवा का सुझाव, शहीदों के परिवारों से मांगे लें  माफी

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़:पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव दिया कि वह पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाकर शहीद सैनिकों के परिजनों को निराश करने के लिए माफी मांग लें। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों का सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर नाखुश होना उचित है। 

बाजवा ने यहां कहा कि सिद्धू साहब मेरे वरिष्ठ सहयोगी हैं। मैं उन्हें हुक्म नहीं दे सकता, सुझाव दे सकता हूं कि वह नाखुशी जाहिर करने वाले शहीदों के परिजनों से माफी मांग लें। मुझे लगता है कि माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं है। वह शानदार व्यक्ति और वरिष्ठ मंत्री हैं। हालांकि, बाजवा ने कहा कि एक मित्र ने एक मित्र को न्यौता दिया था और सिद्धू ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाकर कोई गुनाह नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News