अब नए विवाद में सिद्धू, हाईकमान के पास पहुंचा Letter Bomb
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने हाईकमान को पत्र लिखकर सिद्धू खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बताया जा रहा है कि पार्टी प्रधान राजा वड़िग की सिफारिश पर हरीश चौधरी ने यह पत्र लिखा है। इस पत्र में सिद्धू पर अनुशासन भंग करने के आरोप लगे है। उन्होंने लिखा कि नवंबर से ही सिद्धू पर पार्टी विरोधी गतीविधियों के आरोप है, जिस कारण उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।