मुबारकबाद देने के लिए बाजवा को ढूंढते रहे सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:15 AM (IST)

जालंधरः करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आर्मी चीफ जनरल बाजवा 9 नवम्बर को उद्घाटन समारोह में रहे।  इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक अधिकारियों से पूछा कि क्या बाजवा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे? तो अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

 PunjabKesari

बाजवा करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भी शामिल हुए थे। पर  इस बार उनकी अनुपस्थिति से सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा भी होने लगी है। उद्घाटन समारोह में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने करोड़ों सिखों की दुआएं हासिल कर लीं। दूसरी तरफ, इमरान खान भी सिद्धू को तवज्जो देते नजर आए। वहीं स्पीच दौरान मौजूद एक व्यक्ति के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू दर्शकों से पूछ रहे थे कि जनरल बाजवा क्यों नहीं आए, मैं तो जफ्फी डालकर मुबारकबाद देना चाहता था। यह मेरी ख्वाहिश थी जो कि पूरी नहीं हुई। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News