चुनावी हार के बाद नवजोत सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन, पूर्व विधायक के घर कर रहे मीटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 12:58 PM (IST)

 लुधियाना (हितेश): पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से इस्तीफ़ा देने के बाद  नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के संबंध में अभी तक कुछ भी नहीं बोले हैं लेकिन वह मौजूदा और पूर्व विधायकों के साथ मीटिंग ज़रूर कर रहे हैं। पहले नवजोत सिद्धू ने इस संबंधित अपने घर में मीटिंग की और फिर कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी जाकर मीटिंग की, जिनमें पूर्व और मौजूदा विधायक और कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूद रहे।

अब मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व विधायक राकेश पांडे के घर मीटिंग करने के लिए लुधियाना पहुंचे हैं। इस मीटिंग में पंजाब के अलग -अलग पूर्व और मौजूदा विधायक पहुंचे हैं। इस मीटिंग को गुप्त रखने की कोशिश की जा रही है और मीडिया को भी जाने नहीं दिया जा रहा। फ़िलहाल मीटिंग का एजेंडा साफ़ नहीं हो सका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News