बड़ी खबरः नवजोत सिद्धू ने CM कैप्टन से की सिस्वां हाउस में मुलाकात, पत्र सौंपकर की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 11:48 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात की गई। कैप्टन और सिद्धू के बीच यह मुलाकात सिस्वां फार्म हाउस में की गई। इस दौरान नवजोत सिद्धू के साथ पंजाब कांग्रेस के जनरल सचिव परगट सिंह और कुलजीत नागरा भी मौजूद थे।

PunjabKesari

इस मौके पर नवजोत सिद्धू ने कारकुन्नों की फीडबैक से कैप्टन अमरेंद्र सिंह को जागरुक करवाया। सिद्धू ने कैप्टन को एक चिट्ठी सौंपी, जिसमें मांग की गई है कि यदि कैबिनेट मंत्री रोजाना एक मंत्री के आधार पर पंजाब कांग्रेस भवन में बैठे, तो अहम मामलों को प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है।

चिट्ठी में लिखा गया कि कांग्रेसी वर्करों, यूनियनों और पंजाब के लोगों की चिंताएं सुनने के लिए मंत्री यदि हफ़्ते के 5 दिन पंजाब कांग्रेस भवन में नियमित घंटे बिताते तुरंत कार्रवाई करें तो अपनी सेवा निभाने का यह एक बढ़िया तरीका होगा। इस पर कैप्टन ने तुरंत नवजोत सिंह सिद्धू की मांग मानते अपने मंत्रियों की पंजाब कांग्रेस भवन में बैठने संबंधित ड्यूटियां लगा दीं हैं। इस संबंधित सिद्धू की तरफ से ट्वीट भी किया गया है कि मंत्रियों के रोस्टर के प्रपोजल बारे उनकी कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ सुखदायक और सकारात्मक माहौल में मीटिंग हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News