देख Mossewala Mossewala होइ पई ए..."! कायम किया नया Record
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 02:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबा लगातार बरकरार है। आपको बता दें कि मूसेवाला का नया गीत 'तेरा नां' रिलीज के बाद से ही यू-ट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। 4 दिन पहले रिलीज हुए इस गीत को अब तक 23 मिलियन लोग सुन चुके हैं।
इसके साथ ही सिद्धू मुसेवाला ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं। सिद्धू ऐसा करने वाले पहले स्वतंत्र भारतीय कलाकार बन गए हैं। यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर होने की खुशी में बेटे को याद करते हुए चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली है। उन्होंने कहा कि 'बधाई शुभप्रीत पुत्त, हमारे 20 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर तेरे और बहन-भाई हमारे साथ जुड़ गए हैं।''
बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और 19 मार्च को मानसा की अनाज मंडी में उनकी पहली बरसी मनाई गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here