5911 Records ने जैनी जोहल को दिया करारा जवाब, कहा- "फिर सिद्धू के नाम..."
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 12:17 PM (IST)

पंजाब डेस्कः गायिका जैनी जोहल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल, गत दिवस जैनी जोहल की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह सिद्धू मूसेवाला के साथ अर्जन ढिल्लो को कंपेयर कर रही है।
जैनी ने अपनी इस वीडियो दौरान अर्जन के 25-25 गीत का हवाला भी दिया है। हालांकि अब इस विवाद में 5911 रिकार्डस का जवाब सामने आया है। 5911 रिकार्डस ने लिखा," इस महिला गायिका को यहां रुक जाना चाहिए, जो अपने नए इंटरव्यू में झूठे तथ्य पर कहानी बनाकर सुना रही है। यह बहुत ज्यादा हो गया है, किसे ने भी आपके करियर को खतरे में डालने की कोशिश नहीं की।" पोस्ट में आगे लिखा," बाकी कलाकारों के खिलाफ गलत बोल आपको 2 मिनट में फेम दे सकते है पर कृपा करके इसके लिए सिद्धू की मौत को इस्तेमाल ना करो। दूसरे कलाकारों को सिद्धू के साथ कंपेयर ना करो, ये लोग बेहतर जज करेंगे।