रोते-बिलखते आखिरी बार सिद्धू के माता-पिता ने किया कुछ ऐसे दुलार, Viral हो रही ये Video
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 01:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला को अंतिम विदाई देने का समय आ गया है। गांव मूसा में सिद्धू के आंतिम संस्कार होगा। हजारों की तादाद में सिद्धू को आखिरी सलाम देने के लिए लोग उनके घर के बाहर खड़े है।
वहीं अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस प्रधान अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने एक वीडियो फेसबुक पर शेयर की है। इस वीडियो में सिद्धू के माता -पिता उसे आखिरी बार तैयार करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां मां सिद्धू के बाल बना रही है, वहीं पिता सिद्धू के पगड़ी बांध रहा है। आखिरी बार सिद्धू को उसके माता-पिता टकटकी लगाए देखते रहे।
बता दें कि पहले सिद्धू का अंतिम संस्कार मूसा गांव के शमशानघाट में होना था लेकिन उसके मां-बाप ने सिद्धू का अंतिम संस्कार उसके खेतों में करने का फ़ैसला किया।