मूसेवाला की हत्या के बाद इस सिंगर ने DGP से की सुरक्षा की मांग
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 05:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री का हर कलाकार सदमे में है। इस बीच पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने पंजाब डी.जी. पी. से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले गिप्पी ने सोशल मीडिया के जरिए म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को हिदायत दी है कि वो सिद्धू का कोई भी अधूरा ट्रैक रिलीज करने की कोशिश भी न करें। उल्लेखनीय है कि 29 मई को सिद्धू अपने घर से बिना सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ गाड़ी के बाहर निकले थे और रास्ते में ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक दी और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले के 15 मिनट के अंदर ही सिद्धू ने दम तोड़ दिया था।