बेटे सिद्धू के सपने को पूरा करेगी मां, पहली बार कैमरे सामने आकर कही ये बातें (Watch video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 03:53 PM (IST)

मानसाः सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पहली बार उनकी माता ने कैमरे के सामने आकर बताया कि बेटे की सोच थी कि गांव विकास को लेकर पहले नंबर पर हो, जिस तरह सिद्धू मूसेवाला ने दुनिया में मूसे गांव का नाम रोशन किया है, उसी तरह गांव भी सुंदर हो और हम उसके सपने को पूरा करेंगे। 

मूसा गांव में चल रहे विकास कार्यों की शुरुआत करवाने के लिए सिद्धू मूसेवाला की माता सरपंच चरण कौर द्वारा आज गांव में ईंट रखकर काम शुरु करवाया गया। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्य जारी रहेंगे और सिद्धू मूसेवाला का भी सपना था कि मूसा गांव सुंदर हो। सिद्धू का हर सपना पूरा करने की कोशिश की जाएगी। माता चरण कौर ने बताया कि बेटे की सोच थी कि इलाके में कैंसर अस्पताल हो, जिसके मद्देनजर पहले भी कैंसर के मरीजों को राहत देने के लिए कैंसर चैकअप कैंप करवाए जाते रहे है। बता दें कि  पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू  हत्याकांड में कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ मूसेवाला की मां को आस है कि उनके परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News