Sidhu Moosewala के फैंस को पिता बलकौर सिंह की खास अपील, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 05:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से खास अपील की है। पिता बलकौर सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा,  ''साथियों मैं जानता हूं कि हालात ठीक नहीं हैं और कुछ बातें हमारे दिलों को ठेस पहुंचाती हैं। मुझे विश्वास है कि हर समस्या का समाधान होता है, बस आपको धैर्य और शालीनता से आगे बढ़ना है। सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने शब्दों में मिठास और सम्मान बनाए रखें। क्रोध में बोले गए शब्द कभी-कभी सत्य की शक्ति को कम कर देते हैं। आइए हम अपने शब्दों को सम्मान के साथ रखें, ताकि समाधान का पालन करके हम अपने मन का बोझ भी हल्का कर सकें। आपका प्यार और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरियाणा के डबवाली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में बने स्मारक पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी। यह घटना रात के समय हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों और आरज़ू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि उन्होंने यह हमला किया है। पोस्ट में प्रतिमा स्थापित करने वालों को चेतावनी दी गई थी कि वे सिद्धू मूसेवाला को शहीद बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

PunjabKesari

मां चरण कौर ने भी शेयर किया भावुक पोस्ट :

आपको बता दें कि फायरिंग की घटना के बाद मां चरण कौर ने भी भावुक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि, "हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है। बीते दिन मेरे बेटे की याद पर गोलियां चलाई गईं। वो सिर्फ पत्थर की एक मूर्ति नहीं थी, वो उन चाहने वालों का सम्मान था, जो उन्होंने उसे दिया था। वो लोगों के दिलों में बसे प्यार की निशानी थी।" "मेरा बेटा लोगों के हकों की आवाज बना रहा, उसे अकाल पुरख के पास गए हुए भी चुप करवाने की कोशिश की जा रही है। यह हमला हमारी रूह पर चोट की तरह लगा। मेरे बेटे की जान के दुश्मन, उसे जाने के बाद भी चैन से नहीं रहने दे रहे। उसकी बगावत को दबाया जा सकता है, लेकिन मिटाया नहीं जा सकता। वो एक लहर है, जो हमेशा चलती रहेगी। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि एक न एक दिन हर किसी को अपने कर्मों की सज़ा जरूर मिलेगी। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।''

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News