Sidhu Moosewala की मां ने सोशल मीडिया पर शेयर की Emotional Post, लिखी ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 02:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाला पोस्ट शेयर है। पोस्ट शेयर उन्होंने लिखा, ''हमारे लिए यह आसान नहीं था जब हमने अपने 29 साल के प्रतिभाशाली जवान बेटे का गोलियों से भूना हुआ शव, उसकी मेहनत की हवेली में पड़ा देखा था। दुनिया द्वारा दिया हौसला उस समय कम पड़ जाता है, जब मैं उसके खाली पड़े कमरे में बैठकर उसके जन्म से पहले के समय में खोई रहती हूं, मुझे पता है कि जब उसे गले लगाने, अपने पास बैठाने को लेकर दिल बेचैन हो जाता है, तो मैं खुद को कैसे रोकती हूं।''
उन्होंने आगे लिखा, ''मैं एक गायिक, एक शायर और एक कवि की मां बाद में बनी, लेकिन पहले मैं केवल अपने शुभदीप की मां हूं और यह केवल एक मां का दिल ही जानता है कि जब वह अपने बेटे के शगुन की घोड़ी चढ़ाने की तैयारी कर रही हो और उसी समय वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार देखती है और वह भी बिना किसी गलती के, सिर्फ शक के आधार पर, उस मां के दिल पर क्या बीतती है।
बता दें 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी, जिनमें से कुछ एनकाऊंटर हो चुका हैं और कुछ जेल में सजा काट रहे हैं। सिद्धू की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू आज भी अपने बेटे के लिए न्याय की मांग के लिए कई प्रयास कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here