चुनाव हारने के बाद सिद्धू मूसेवाला ने शेयर की Instagram पर ये Stories, पढ़ें आप भी...

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 04:22 PM (IST)

मानसा: मानसा से कांग्रेसी उम्मीदवार सिद्धू मूसा वाला चुनाव हार गए हैं। यहां से 63323 वोटों की लीड के साथ मानसा से आम आदमी पार्टी के डा. विजय सिंगला ने जीत हासिल की है।

PunjabKesari

सिद्धू मूसे वाला वोटों की संख्या के पहले दौर से ही पीछे चल रहे थे। अब सिद्धू मूसे वाला का चुनाव हारने के  बाद पहला बयान सामने आया है। सिद्धू मूसे वाला ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीस शेयर की हैं। पहली स्टोरी में सिद्धू  लिखते हैं, ‘वाहेगुरु तेरा शुक्र।’

PunjabKesari

 इसके बाद सिद्धू ने दूसरी स्टोरी सांझी करते लिखा, ‘धन्यवाद मानसा वालो, आपके प्यार, सत्कार और साथ के लिए। आज तक मैंने अपने इलाके को जीताने के लिए ही मेहनत की।’सिद्धू ने आगे लिखा, ‘वाहेगुरु ने हिम्मत बख्शी  और आगे भी करता रहेगा। उम्मीद करता हूं आपका अगला एम.एल ए. आपकी बेहतरी के लिए अच्छे काम करेगा। जीत मुबारक।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News