Sidhu Moosewala: शूटरों को पनाह देना वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 03:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस केस को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा तीसरी चार्जशीट पेश की गई है। मिली खबर के अनुसार पुलिस हरियाणा के भिवानी में रहने वाले गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार करके मानसा कोर्ट में उसके खिलाफ चालान पेश किया गाया। गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद और वह 2015 से लॉरैंस गैंग का मैंबर है। 

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर जोगा ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हरियाणा के बोलेरो मॉड्यूल के शूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सिरसा, कशिश और दीपक मुंडी के ठहरने का इंतजाम करवाया था। यह भी जानकारी मिली है कि हत्या के दौरान वह राजिंदर जोकर और लॉरेंस के भांजे सचिन थापन के संपर्क में था। उसने कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर मूसेवाला की हत्या से पहले इन शूटरों के रहने का इंतजाम किया था।

इस संबंधी पुलिस का कहना है कि कि गैंगस्टर जोगा को 4 जून 2022 को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल किया था। राजिंदर सिंह  जोकर ने पूछताछ दौरान बताया था कि गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा इस हत्याकांड में शामिल है। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी कर तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि वह 31 मई 2023 से गुरुग्राम के भोंडसी जेल में लूट और आर्म्स एक्ट के केस बंद है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस तुरन्त उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ आई। 

पूछताछ दौरान गैंगस्टर जोगा ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने अपना अवैध हथियार और मोबाइल हरियाणा में राजिंदर जोकर के किराए वाले मकान में छिपा दिया था। पुलिस मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शामिल 4 आरोपी नवजोत सिंह पंधेर, कंवर ग्रेवाल, अवतार सिंह और जीवनजोत उर्फ जुगनू फरार हैं। आपको बता दें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मानसा में 29 मई 2022 को अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News